इटावा औरैया, जून 24 -- ब्रह्मा कुमारीज की सिविल लाइन शाखा पर संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका जगदंबा सरस्वती के 60 वें स्मृति दिवस पर रति कला अकादमी गाड़ी पुरा द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का समापन विविध प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ । केंद्र प्रभारी बी के नीलम ने कहा कि इस प्रकार के कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।इससे बच्चों में परस्पर स्नेह भावना बुद्धिमत्ता और एकाग्रता का विकास होता है।ड्राइंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करने बाली पब्लिक स्कूल की मुकुल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में आज की कला सीखने की रुचि आगे के अध्ययन में रेखाचित्र बनाने में सहायक सिद्ध होगी ।मुख्य अतिथि विष्णु अग्रवाल एवं बीके प्रीति ने बच्चों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए। रति कला अकादमी की डायरेक्टर रति अग्रवाल...