इटावा औरैया, अप्रैल 12 -- पंचायत राज राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव की धूम रही। प्राचार्य डा श्यामपाल सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की जो भी छात्रा नेट जेआरएफ की परीक्षा पास करेगी उसे 31 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।मुख्य अतिथि निदेशक महाविद्यालय विकास समिति डा राजेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालयों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में शिखा व काजल के ग्रुप ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। समारोहक डा चंद्र प्रभा ने शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर क्रीड़ा चौंपियन का पुरस्कार काजल कुमारी बीए तृतीय वर्ष, मेधावी छात्रा का पुरस्कार निदा खान बीए तृतीय वर्ष को एवं प्रगति फाउंडेशन द्वारा दिया जाने व...