इटावा औरैया, जनवरी 23 -- देहरादून से बिहार ले जाई जा रही करीब 30 लाख रुपये कीमत की कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप को फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने चालक की सतर्कता से पकड़ लिया। पुलिस ने एक कार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 40 हजार बोतल कफ सिरप और 4 लाख 35 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार कंटेनर चालक संदीप देहरादून से माल लोड कर बिहार की ओर जा रहा था। रास्ते में कई स्थानों पर कंटेनर को रोके जाने और संदिग्ध गतिविधियों के चलते चालक को माल को लेकर शक हुआ। आजमगढ़ पहुंचने पर संदीप ने कागजात में लिखी फर्म का नाम गूगल पर सर्च किया, तो पता चला कि यह सिरप बिहार में सीमित मात्रा में ही वैध है और अधिक मात्रा में प्रतिबंधित माना जाता है। शक गहराने पर चालक ने...