इटावा औरैया, नवम्बर 2 -- इटावा, संवाददाता सुबह की सुनहरी किरणों और बादलों के बीच प्रदर्शनी स्थल में स्थित पार्कों में पहुंचकर प्रकृति प्रेमियों ने विभिन्न प्रकार के पौधों को देखकर उनके बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही प्रकृति और सभी जीवों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। यह भी कहा कि दूसरों को भी प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन आफ नेचर की ओर से आयोजित नेचर वॉक में सफारी के बायोलाजिस्ट बीएन सिंह,वन्य जीव विशेषज्ञ डा. राजीव चौहान और डा. अत्री गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दीं।. राजीव चौहान ने बताया कि नेचर वॉक का उद्देश्य केवल सैर नहीं, बल्कि प्रकृति को समझने और उसके संरक्षण की भावना को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा करना, आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा करना है। रश्मि पुरवार ने प्रतिभागियों को बताया...