इटावा औरैया, जुलाई 20 -- जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि पेयरिंग किए गए नए स्कूलों में कितने बच्चे जा रहे हैं और कितने बच्चे नहीं जा रहे हैं उन सभी की सूची बनाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दशा में बच्चों को जर्जर भवन में ना बैठाया जाए और जो भी जर्जर भवन है उनको तत्काल ध्वस्त कर दिया जाए। इसके साथ ही विद्यालय के अंदर और बाहर साफ सफाई कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चों को गंदे पानी से गुजर कर स्कूल में न जाना पड़े। बाल वाटिकाओं को तत्काल बनवाया जाए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण की जिओ टेगिंग जरूर कराई जाए और जो पौधे लगाई जाए उन्हें पूरी तरह संरक्षित किया जाए। सभी ...