इटावा औरैया, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर जसवंतनगर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कमलेश नारायण वर्मा, अपर सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी नवीन गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी वरुण यादव, ग्राम प्रधान मनोज यादव, कृभको क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार सिंह एवं कृभको सेवा केंद्र प्रभारी अमित यादव द्वारा किया गया। सभी ने 'एक पौधा मां के नाम अभियान में भाग लेने की अपील की। कृभको प्रभारी अमित यादव ने पौधरोपण के जल संरक्षण के लाभ बताए। कार्यक्रम में काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया, पौधरोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...