इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- सैफई। रमैयापुरा गांव के पास बुधवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे एक सागौन के पेड़ से महिला का शव लटका देखा। यह देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तुरंत ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। महिला के पास से मिले एक पुराने कीपैड फोन के आधार पर उसकी पहचान 52 वर्षीय रानी देवी पत्नी रामकिशन निवासी ग्राम ब्यौरा थाना मुरादगंज औरैया के रूप में हुई। रानी देवी मंगलवार की रात से ही लापता थीं। उनके पति रामकिशन ने बताया कि उनका पौत्र हर्ष बाबू पिछले कई दिनों से बीमार था। 24 अक्टूबर को उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हर्ष को तेज बुखार था और उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। रानी देवी अपने पौत्र की बीमारी से बेहद परेशान थीं और वह लगातार अस्पता...