इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को इटावा-कानपुर पैसेंजर के इंजन में खराबी आने के कारण यह ट्रेन कानपुर नहीं जा सकी जिसके कारण यात्री परेशान होते रहे। जब गाजियाबाद से दूसरा रैक आया तब यात्री कानपुर भेजे गए। लगभग 4.30 घंटे तकट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान रहे। गाड़ी संख्या 64170 इटावा-कानपुर पैसेंजर ट्रेन गुरुवार की रात 10:40 बजे इटावा आई थी यह ट्रेन इटावा से ही बनकर कानपुर जाती है। गुरुवार की रात उन्नाव और लखनऊ के बीच एक मवेशी पैसेंजर की चपेट में आ गया था जिससे इंजन का कैटल गार्ड टूटने के साथ और भी खराबी आ गई थी। ट्रेन के इटावा जंक्शन पर आने के बाद टीएक्सआर टीम पूरी रात लगी रही लेकिन तकनीकी कमी दूर नहीं हुई। यह ट्रेन सुबह 5:00 बजे इटावा से कानपुर जाती है काफी संख्या में यात्री जंक्शन पर मौजूद थे जो परेशान हो रहे थे । इसके बाद गाजियाबा...