इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- नगर के मोहल्ला ब्रजराज नगर में एक सप्ताह से पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। नलों में पानी न आने से मोहल्लेवासियों के दैनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई कराई जा रही है, लेकिन यह व्यवस्था भी लोगों की जरूरतें पूरी करने में नाकाफी साबित हो रही है। मोहल्लावासी राजेश कुमार ने बताया कि चार दिनों से नलों में पानी नहीं आ रहा है। जो टैंकर से पानी आता है, वह भी सभी घरों तक नहीं पहुंच पाता। सुनीता देवी ने कहा कि रोजमर्रा के कार्य जैसे खाना बनाना, कपड़े धोना और सफाई करना बेहद मुश्किल हो गया है। पड़ोसियों के समर्सिबल से पानी मांगना पड़ रहा है। वहीं संजीव, महेंद्र राठौर, शिशुपाल, आशीष और ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि पालिका प्रशासन सिर्फ टैंकर भेजकर औपचारिकता न...