इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- गोपियागंज गांव में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार व अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। शेखुपुरा निवासी 26 वर्षीय अर्जुन कुमार पुत्र जनवेद सिंह भरथना से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में गोपियागंज गांव के पास अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर लगने से अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...