इटावा औरैया, जून 24 -- पेंशनर्स कल्याण समिति की ओर से पेंशनरों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। समिति के जिला संयोजक डा. शिवराज सिंह यादव के नेतृत्व में पेंशनरों में कचहरी पहुंचकर यह ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कहा गया है कि पेंशनर्स के बीच असमानता पैदा करने के प्रयास का प्रस्ताव का देशव्यापी विरोध किया जाएगा। इसी को लेकर पहले चरण में सभी जिला मुख्यालय पर सोमवार को ज्ञापन दिया गया है। इसमें पेंशनरों के साथ असमानता नही करने की मांग की गई है। इसके साथ ही पेंशनरों की अन्य मांगों को भी उठाया गया है तथा उनके समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दिलीप मिश्रा, बृजेश कुमार यादव, आनंद प्रकाश नारायण दुबे, सतीश यादव, कृष्ण बाबू त्रिपाठी, रामविलास यादव, उम्मेद सिंह यादव,...