इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- महोत्सव में गवर्नमेन्ट पेशंनर्स बेलफेयर आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में पेंशनर्स सम्मेलन 14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नुमाइश पण्डाल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र एवं महांमत्री प्रदीप सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, अतिविशिष्ट अतिथि एडीएम न्यायिक संदीप कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी डोंगरा शक्ति एंव इं. हरिकिशोर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद होंगे। सम्मेलन में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पेंशनर्स साथियों से अनुरोध है कि 80 वर्ष के साथियों को समय से लाकर एंव कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...