इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। इसमें पेंशनर्स की समस्याओं के जल्द निस्तारण करने की मांग की गई। संगठन के मंत्री अनिल कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में दिये गये ज्ञापन में पेंशनर्स को डिजिटल परिचयपत्र न दिये जाने पर नाराजगी जताई गई। पेंशन सलाहकार समिति में ग्रामीण अंचलों तक सक्रिय पेंशनर संगठनों को शामिल नहीं किया गया, पुत्रवधू को आश्रित श्रेणी में रखा जाने, जिला अस्पताल व मुख्य चिकित्साधिकारी स्तर पर पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकरणों को अनावश्यक लंबित रखा जा रहा है। निजी चिकित्सालयों में कैशलेस हेल्थ कार्ड पर चिकित्सा सुविधा देने की भी मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...