इटावा औरैया, जून 23 -- वित्त विधेयक 2025 में पेंशन से संबंधित प्राप्त संशोधनों के विरोध में तथा पेंशनरों की अन्य समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान ने ज्ञापन सौंपा। संस्थान के जिलाध्यक्ष कोशल चंद्र चतुर्वेदी ने पेंशनरों के साथ कचहरी पहुंचकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया। जिलाध्यक्ष कौशल चतुर्वेदी ने बताया कि इस विधेयक में पेंशन से जुड़े प्रतिगामी संशोधनों को समाप्त करने की मांग की गई है। इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्तों की तरह पेंशनरों को महंगाई राहत के नियमित रूप से भुगतान के आदेश एक साथ किए जाने की मांग भी की गई है। इस ज्ञापन में कोरोना के समय बंद की गई रेलवे की छूट की सुविधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए तत्काल बाहर करने, राशि करण की बहाली अवधि 15 साल के स्थान पर 11 साल करने की मा...