इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- पूर्व सभासद के भाई की हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। घटना चार साल पहले हुई थी। घटना की रिपोर्ट मृतक की पत्नी ने दर्ज कराकर पैरवी की थी। शहर के मुफ्तीटोला मोहल्ले में रहने वाली प्राची वर्मा ने अपने पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 25 फरवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुये आरोप लगाया था कि वह अपने जेठ पूर्व सभासद विमल वर्मा के साथ घर की छत पर खड़े होकर रात 10 बजे अपने पति का इंतजार कर रही थी। तभी वे बाइक से आते दिखाई दिये। घर से कुछ पहले ही घात लगाये बैठे लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। साथ ही इन लोगों ने तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग होते देखकर वे भागकर पहुंचे तो जेठ पर भी गोली चला दी गई। जैसे तैसे वे दोनों बचे और गोली लगने से घायल पति को देखा तो उनक...