इटावा औरैया, मई 1 -- भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की डीबीए के इन्द्रा पार्क में लगी मूर्ति का अनावरण जिला बार एसोशिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गौर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ, युवा अधिवक्ता तथा कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। डीबीए हॉल में अधिवक्ताओं ने उनके समय के यादगार पलों को लोगों के बीच साझा गया। डीबीए हाल में मौजूद वकीलों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष अनिल गौर ने कहा कि इटावा कचहरी की सुन्दरता में चार चांद लगाने का काम धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने किया जो अभी तक किसी ने नहीं किया। कचहरी के पक्के बरामदे अधिवक्ता भवन सहित तमाम निर्माण कार्य कचहरी पर हुए। सभी काम नेताजी के समय में ही हुए। उन्होने इटावा कचहरी ही नहीं इटावा जिले के विकास के लिये डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर चिक...