इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- जिम के बाहर हुए खूनी हमले के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा ने बताया सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी खेड़ा अजब सिंह के पवन सिंह भदौरिया को उसके घर के पास से दबोच लिया। आरोपी हमले के दौरान विपिन सिंह व अंकित सिंह पर वार किए थे। गिरफ्तारी के बाद उसे थाना बकेवर लाया गया जहां पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इधर अस्पताल में उत्तम सिंह की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। मामला दो प्रधान पक्षों की पुरानी रंजिश से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में तनाव की स्थिति बरकरार है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फ...