इटावा औरैया, अप्रैल 11 -- लखना में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल लोगों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा में महिलाएं भक्तिगीतों पर थिरकते चलतीं रहीं। यात्रा गंज मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई। बकेवर चेयरमैन विवेक यादव सन्नी, लखना चेयरमैन गणेश शंकर व जयकुमार जैन ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। शोभायात्रा सर्राफा बाजार, महेश्वरी मोहल्ला, नहर बाजार, मुख्य बाजार होते ही जैन मंदिर में समाप्त हुई। स्वर्ण सिंहासन पर आसीन भगवान महावीर का डोला लेकर अर्जित जैन, अतुल, सारांश, सम्यक, संजीव,नीशू, अक्षत आगे चल रहे थे। शोभायात्रा में इन्द्र कुमार जैन, शिवकुमार, रामकुमार, संजय अरविंद पोरवाल सर्राफ, अखिलेश, रमेश राजीव, अमित, राहुल बल्ले जैन शा...