इटावा औरैया, जनवरी 12 -- निवाड़ी कला-लुधियानी मार्ग पर रविवार देर रात पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई राउंड की फायरिंग के बाद पुलिस की गोली लगने से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक फैक्टरी मेड राइफल और कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश की पहचान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी प्रवीण उर्फ मंगल उर्फ सुनील के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रवीण सिविल लाइन थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ इटावा, औरैया, उन...