इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- बसरेहर क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर में छुपाकर ले जाए जा रहे 22 गोवंश को बरामद किया। तस्कर पुलिस फायरिंग कर घेराबंदी को तोड़ते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे मौके से भाग निकले। फिलहाल पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। पुलिस टीम बुधवार रात संतोषपुर घाट नदी पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात करीब 11 बजे चितभवन की ओर से एक ट्रक-कंटेनर तेज रफ्तार में आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने कंटेनर को रोकने के बजाय भदामई पुल की ओर तेजी से दौड़ा दिया। पुलिस टीम ने कंटेनर को रोकने के लिए उसका पीछा किया। इसी दौरान कंटेनर सवार व्यक्तियों ने पुलि...