इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता । पुलिस की ओर से रात में गश्त के साथ ही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान लगातार चलाया जा रहा है । बुधवार की रात को भी यह अभियान चलाया गया। रात को पुलिस बल जसवन्तनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सड़कों पर निकल पड़ा। इस दौरान आने जाने वालों से बातचीत करके उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया गया। जो भी दो पहिया और चार पहिया वाहन संदिग्ध स्थिति में नजर आए उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई ।लोगों से कहा गया कि वह आराम से अपना काम करें पुलिस उनके साथ है। बिना भय के यातायात जारी रखें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में रात को पैदल गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। शहर के साथ ही कस्बो में भी रात में गश्त किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...