इटावा औरैया, दिसम्बर 12 -- बलरई थाना क्षेत्र में पशु चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीन भैंस और एक गाय को बरामद कर लिया। ग्राम जाखन निवासी राजवीर ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी दो भैंस और एक गाय चोरी हो गई हैं। पशुओं के चोरी होने पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने संभावित मार्गों और आसपास के गांवों में लगातार जांच-पड़ताल की। तलाश के दौरान ग्राम जागोरा की ओर संदिग्ध पशुओं की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची तो उन्हें वही पशु मिले, जबकि पशु चोर भाग निकले। पुलिस ने पशुओं को सुरक्षित रूप से उनके मालिक राजवीर के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...