इटावा औरैया, अगस्त 31 -- पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। कठौतिया तिराहे के पास पुलिस ने संदेश उर्फ बंटू निवासी बदरियापूठ को दबोच कर उसके पास से अधिया और कारतूस बरामद किए। वहीं, रिदौली के पास एसआई सतेंद्र शुक्ला ने नेत्रपाल सिंह निवासी बदरियापूठ को पकड़ा, जिसके पास से तमंचा और कारतूस मिले। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...