इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। परसौआ निवासी विकास उर्फ रवि के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत गैर जमानती वारंट जारी था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे उसके घर के पास से दबोच लिया। विकास पर क्षेत्र में धमकाने और विवाद पैदा करने के कई आरोप पहले से दर्ज बताए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने गुलाब बाड़ी निवासी सुदामा वाल्मीकि को भी गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भी कोर्ट से वारंट जारी था, पर वह लगातार कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोर्ट लेकर गई, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...