इटावा औरैया, जून 15 -- प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि जैन मोहल्ला के रहने वाले अमित शंखवार को चोरी व बरामदगी के मामले में बस स्टैंड से रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले संतोष कुमार को बिजली चोरी के मामले में रविवार सुबह पकड़ा गया। नगला उदयभान निवासी अमर सिंह को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया गया। अजनौरा के रहने वाले बंटू को पाठकपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। बंटू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। ये सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...