इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- अहेरीपुर क्षेत्र से एक युवक को भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। बीटू उर्फ बिजेंद्र निवासी ग्राम इकघरा का रहने वाला, चोरी से आतिशबाजी बेचने की फिराक में था। थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिना परमिशन आतिशबाजी बनाने और बेचने वालों की चेकिंग की जा रही है। शनिवार को राजवाह के पास मन्दिर के पास बीटू को पकड़ा और बरामद आतिशबाजी के साथ थाना लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...