इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव रहे। उन्होंने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर शान से पुलिस ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद एसएसपी ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस दौरान एसएसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया। पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और अनुशासन व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। एसएसपी ने भी अपने संबोधन में पुलिस बल की गरिमा और परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस झंडा दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि पुलिसबल को अपने दायित्वों की याद दिलाने वाल...