इटावा औरैया, अक्टूबर 23 -- जसवंतनगर(इटावा)। संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम धरवार में एक बार फिर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना गांव की पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में बने आंबेडकर पार्क में हुई, जिससे गांव में तनाव फैल गया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण टहलने और स्कूल की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने प्रतिमा का हाथ टूटा देखा। यह देखते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग आक्रोशित हो उठे। देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण आंबेडकर पार्क में जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसी स्थान पर लगी प्रतिमा को वर्ष 2024 में भी अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया था। उस समय भी पुलिस को संभावित आरोपियों के नाम बताए गए थे, लेकिन कार...