इटावा औरैया, अप्रैल 16 -- कस्बा पुलिस चौकी के बगल से उपनिबंधक कार्यालय में चोरों ने हाथ साफ करते हुए 12 से अधिक दस्तावेज लेखकों के पंखे समेत तमाम जरूरी सामान पार कर दिया। चोरों ने पुलिस चौकी के बगल में वारदात को अंजाम देकर कड़ी चुनौती दी है। साथ ही पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। कस्वा पुलिस चौकी की नाक के नीचे उप निबंधक कार्यालय में चोरों ने आराम से दस्तावेज लेखकों के ताले तोड़े, मंगलवार सुबह कार्यालय खुलने पर वारदात की जानकारी हो सकी। 12 से अधिक दस्तावेज लेखकों ने पुलिस को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र दिया। बताया कि गर्मी से निजात पाने के लिए टीन शेड में पंखे किट आदि लगाए हुए हैं। साथ ही संबंधित सामग्री व ग्राहकों के मूल व फाेटोकॉपी बैनामें अपने बस्तों पर बक्सों में रखते हैं। 11 अप्रैल को कार्यालय बंद होने के बाद मंगलवार सुबह जब ...