इटावा औरैया, अगस्त 29 -- क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत के बीच बीपेक्स बलरई, बीपेक्स तिजोरा और सहकारी संघ बलरई के तीनों केंद्रों पर कुल 1920 बोरी यूरिया का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद किसानों को यह खाद उपलब्ध कराई जा रही है। हालांकि पुलिस की निगरानी में यह वितरण कराया जा रहा है। इन केंद्रों पर खाद वितरण का कार्य सचिव विपिन कुमार, देवेंद्र कुमार और दुर्विजय सिंह की देखरेख में किया गया। उप निरीक्षक भगवान सिंह हमराह कांस्टेबल के साथ मौके पर मौजूद रहकर निगरानी करते रहे। एक किसान को न्यूनतम दो बोरी और अधिकतम पांच बोरी यूरिया दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सकेगा और कोई भी किसान वंचित नहीं रहेगा। किसानों की लंबी कतारें सुबह से ही समितियों पर लग रही हैं। किसानों का कहना है कि समय पर...