इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- बलरई थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का खेल खुलेआम जारी है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे ब्रह्माणी देवी मंदिर के पास बीहड़ क्षेत्र में ट्रैक्टरों की मदद से मिट्टी का खनन कर प्लॉटों में भराव कराया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार यह मिट्टी खनन पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से बेखौफ तरीके से चल रहा है। पूरा इलाका लखेरे कुआं पुलिस चौकी क्षेत्र में आता है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस पर पूरी तरह मौन साध रखा है। तीन ट्रैक्टर लगातार मिट्टी की खुदाई और ढुलाई में लगे देखे गए, जबकि किसी अधिकारी की मौजूदगी नहीं थी।ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े हो रहे इस अवैध खनन से क्षेत्र के पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बता...