इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- जारपुरा गांव के पास शनिवार देर रात एक ट्रैक्टर पुलिया से टकराकर खेत के गड्ढे में जा गिरा, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने खेत में पानी भरे गड्ढे में शव देखा, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। औरैया के खुमानपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय रामवीर उर्फ गुड्डू पुत्र लाखन सिंह के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो उठे। मृतक की पत्नी संगीता ने बताया कि उनके पति ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे और शनिवार को वह गांव के ही रोहित की धान भरथना स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में लेकर गए थे। रोहित बाइक से वापस लौट आया था, लेकिन उसके बाद रामवीर का कोई पता नहीं चला। रातभर खोजबीन की गई...