इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बीमार बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर रविवार देर रात रेलवे और आरपीएफ कर्मचारियों ने इंसानियत की मिसाल पेश की। जानकारी मिलते ही ट्रेन को भरथना स्टेशन पर रोककर बीमार बच्ची को प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उतारा गया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रविवार देर रात 3 बजे गाड़ी संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से यात्रा कर रही 4 वर्षीय आराध्या पुत्री अनुज सिंह निवासी गांव घड़िया ढोकल, थाना पटियाली, जनपद कासगंज की अचानक तबीयत खराब हो गई। मामले की सूचना मिलते ही भरथना स्टेशन प्रशासन और आरपीएफ सक्रिय हो गए। ट्रेन को भरथना स्टेशन पर रोककर बच्ची को परिवार के साथ उतारा गया। सरकारी एंबुलेंस में आरपीएफ हैड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार और कांस्टेबल श्यामपाल सिंह की मौजूदगी में बच्ची और उसके पिता अनुज स...