इटावा औरैया, नवम्बर 23 -- पिलखर के पास हाईवे पर रविवार दोपहर शादी का कार्ड बांटने निकले युवक को दबंगों ने कार से रोककर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। छह माह पहले दर्ज हुए एक मारपीट के मुकदमे को वापस लेने के लिए आरोपी दबाव बना रहे थे, उसी रंजिश के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया। फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर में लहराऊ गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र बसंत सिंह ट्रक ड्राइवर है। अपने मामा दीवान यादव के गांव मानिकपुर विशू में रहता है। रविवार दोपहर वह अपने ममेरे भाई अंशु यादव की शादी के कार्ड बांटने बाइक से निकला था। जैसे ही वह पिलखर के पास हाइवे पर पहुंचा, तभी मानिकपुर निवासी अनूप, आदित्य, श्याम यादव और अवनीश कार से आए और उनकी बाइक के सामने अचानक कार रोक दी। इससे दिनेश नियंत्रण खोकर सड़क पर गिर पड़ा। कार रुकते ही चारों युवक तेजी से उतरे...