इटावा औरैया, अगस्त 31 -- फ्रेंड्स कॉलोनी के बिचपुरी खेड़ा में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडों, ईंट और बेल्ट से हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि कई आरोपी मौके से भाग निकले। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शनिवार रात करीब आठ बजे भुलापुरा निवासी नजर सिंह पुत्र केतन सिंह अपने बेटे रिशु और भतीजे अर्पित के साथ बिचपुरी खेड़ा के पास मौजूद थे। अर्पित वहीं मोमोज खा रहा था कि तभी छह से अधिक युवक वहां पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर नजर सिंह और रिशु बीच बचाव करने पहुंचे, तो उन पर भी हमला कर दिया गया। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और दोनों ओर से लाठी-डंडे, ईंट और बेल्ट चलने लगे। मारपी...