इटावा औरैया, मई 1 -- बेसिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर प्रांतीय मंत्री, जिलाध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया और हंगामी प्रदर्शन किया। यह ऐलान भी किया गया कि मांगे पूरी न हुई तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेश कुमार को दिया गया। धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय मंत्री व जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा शिक्षकों की 14 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन से आच्छादित किए जाने की है। इसके साथ ही विशिष्ट बीटीसी 2004 को भी पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए। प्रोन्नति वेतन...