इटावा औरैया, अगस्त 1 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे संगठन अटेवा की ओर से बाइक रैली रोष मार्च निकाला जाएगा। यह बाइक रैली 1 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे से निकलेगी जो डायट परिसर से शुरू होगी तथा शहर की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरेगी। जिलाध्यक्ष अजय यादव ने बताया है की बाइक रैली डायट परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएगी। इसको रोष मार्च का नाम दिया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों से रैली में भागीदारी करने की अपील की है। जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन ने बताया कि इस रैली की सफलता के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों तथा कर्मचारियों से रैली में आने की अपील भी की जा रही है। उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...