इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- तुरुकपुर मार्ग पर शनिवार सुबह खेतों के किनारे बनी पुलिया के नीचे एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। युवक की गर्दन में बोरा सिलने वाला सूजा घुसा हुआ था और चेहरे को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया गया था। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। पल्लेदार के साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने घटना कबूल की है। तुरुकपुर निवासी रामशंकर दोहरे ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब छह बजे बड़े भाई नसीबधारी खेत जोतने ट्रैक्टर लेकर पीपरीपुर की ओर गए थे। वह 11 बीघा पुलिया के नीचे पहुंचे, उनकी नजर नाली में पड़े एक युवक के रक्तरंजित शरीर पर पड़ी। पास जाकर देखा तो उनका 28 वर्षीय बेटा मोहित था। मोहित का चेहरा ईंट से बुरी तरह कुचला हुआ था। गर्दन पर दस ...