इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- पूर्व सांसद कांशीराम की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनका स्मरण किया और उन्हें वंचितों, शोषितों के लिए संघर्ष करने वाला बताया। यहां महेरा चुंगी स्थित कैंप कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने पूर्व सांसद कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कांशीराम इटावा से ही लोकसभा के सांसद रहे हैं और वे डा. अंबेडकर के बाद दलितों के सबसे बड़े नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। उन्होंने दलितों, वंचितों और शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी। पूरा समाज उनका स्मरण करता है। उन्होंने कहा कि कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी का गठन किया था हालांकि वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। इस मौके पर रोहित, राकेश कठेरिया, कामता प्...