इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- कस्बा स्थित अवध वाटिका में उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रेरणा संस्थान, भरथना की ओर से वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व समाजसेवी स्व रमेश दत्त दीक्षित की पुण्यतिथि पर आज 7 रविवार को प्रातः 11 बजे भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में देशभर के विख्यात कवि मुंबई के चंदन राय, कोटा के कुँवर जावेद, कानपुर के हेमन्त पाण्डेय, इटावा के डॉ. राजीव राज, हाथरस के पदम अलबेला, घिरोर के सतीश मधुप और आगरा की भूमिका जैन अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कानपुर स्थित उत्कर्ष एकेडमी के निदेशक डॉ. प्रदीप दीक्षित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...