इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता । शहर के रामलीला रोड स्थित हिंदू हॉस्टल में 7 से 19 नवंबर तक चतुर्विध विश्व कल्याणात्मक 1108 कुंडली भव्य मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ आयोजित होगा। महायज्ञ को लेकर जहां कार्यक्रम स्थल पर जोर-जोर के साथ तैयारी चल रही है। कार्यक्रम के यज्ञाधीश रामदास महाराज गुरु जी लगातार नगर वासियों से संपर्क कर यात्रा के लिए कलश का वितरण कर रहे हैं। मंगलवार को पुरबिया टोला में पवन वर्मा के आवास पर रामदास महाराज का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर महिलाओं को कलश भी वितरित किए गए। इस बीच रामदास महाराज ने यज्ञ की महिमा बताते हुए कहा यज्ञ केवल अग्नि में घृताहुति का कर्म नहीं, वरन् वह विराट् सृष्टि-संवाद है जहां मानव अपनी सीमित सत्ता को अनन्त के प्रति समर्पित करता है। यह यज्ञ किसी अनुष्ठान मात्र की पुनरावृत्ति नहीं, ब...