इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कार्यक्रम का संचालन कर रही पीएलवी कुमारी नीरज अचानक मंच पर बेहोश होकर गिर गईं। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। कुमारी नीरज कार्यक्रम का संचालन कर रही थीं, तभी अचानक चक्कर आने से वे बेहोश होकर गिर गईं। मौके पर मौजूद तहसीलदार नेहा सचान ने तुरंत सीपीआर देकर उनकी स्थिति संभाली। वहीं, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूपेंद्र सिंह टोंगर ने अपनी निजी कार से उन्हे सीएचसी पहुंचवाया। सभी कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अस्पताल पहुंचे वहाँ पर उन्होंने डॉ. वीरेंद्र सिंह से बात कर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। अचानक हुई इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति ब...