इटावा औरैया, जुलाई 28 -- नालसा के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने देशभर के पैरा लीगल वालंटियर्स के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा की है। इस निर्णय के पीछे इटावा के राम सुंदर दुबे की लगातार मेहनत और ऋषभ पाठक का महत्वपूर्ण सुझाव रहा। घोषणा के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल बन गया। पीएलवी साथियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर ऋषभ पाठक ने राम सुंदर दुबे के आवास पर पहुँचकर आभार व्यक्त किया। राजेंद्र यादव, लालमन बाथम, आदेश श्रीवास्तव, नीरज सहित कई साथियों ने दुबे को बधाई दी और इसे पीएलवी परिवार के अधिकार की बड़ी जीत बताया। राम सुंदर दुबे ने कहा यह शुरुआत है, बाकी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...