इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- पीईटी परीक्षा शनिवार को दो पालियों में कराई गई इसे लेकर काफी इंतजाम किए गए थे लेकिन अभ्यर्थियों की भीड़ के सामने इंतजाम कम पड़ गए। पहली पाली की परीक्षा पूरी होते ही रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके कारण चारों ओर अभ्यर्थी ही दिखाई दे रहे थे। ट्रेनें भी फुल होकर गईं। प्रश्न पत्र पूरा होने के बाद शहर की ज्यादातर सड़कों पर जाम लग गया जिसके कारण लोगों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा और धूप में जाम में फंसे रहे। परीक्षा देने के लिए कानपुर, लखनऊ और रायबरेली से अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। शनिवार को दो पालियों में शहर के 22 विद्यालयों में पेट की परीक्षा कराई गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होकर 12 बजे तक चली। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई । इसके चलते 12 बजे से लेकर 2 बजे तक शहर की ज्य...