इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- गुरुवार को थाने में हुए निरीक्षण के दौरान सीओ सैफई केपी सिंह ने अभिलेखों, साइबर सेल, महिला हेल्प डेस्क और शस्त्र संचालन की बारीकी से जांच की। शस्त्र परीक्षण के दौरान दरोगा समय पर पिस्टल खोल तो पाए, लेकिन निर्धारित समय में वापस बंद नहीं कर सके, जिस पर सीओ ने नियमित अभ्यास की जरूरत बताई। उन्होंने चौकीदारों से गांव की सुरक्षा, गश्त और सूचना तंत्र पर विस्तृत बातचीत की। हवालात, साफ-सफाई और पुलिस आवास का भी निरीक्षण किया। अंत में सीओ ने स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुशासन, समयपालन और जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...