इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- नगला विचू गांव में पिता-पुत्र और भाई को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। गुरुवार सुबह जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला विचू गांव में पशुओं की नांद तोड़ने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने जयवीर सिंह उसके बेटे नितिन और भाई सर्वेश को खेत दौड़ाकर लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया जयवीर सिंह की तहरीर पर नेपाल सिंह, अवनीश, किशनपाल व दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...