इटावा औरैया, अप्रैल 17 -- इटावा, संवाददाता। नगला विचू गांव में पशुओं की चार नांद तोड़ने का विरोध करने पर पिता-पुत्र और भाई को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हो गया। मारपीट में तीनों घायल हो गए, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। आरोपी अपने घरों से भागे हुए हैं। गुरुवार सुबह जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला विचू गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव के जयवीर सिंह ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोसी घर के बाहर बनी पशुओं की नांद को तोड़ने लगे। जब जयवीर ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पथराव कर हमला कर दिया। पथराव घर के बाहर खड़ी कार के शीशे से टूटे गए। बचाव में आए जयवीर के भाई सर्वेश कुमार और पुत्र नितिन को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीटा। तीनों घाय...