इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- स्विमिंग पूल में शनिवार को हुई किशोर की मौत के मामले में पिता ने पूल संचालक व एक साथी के खिलाफ हत्या किए जाने की पुलिस को तहरीर दी है। किशोर के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि संचालक समझोते के लिए दबाव बना रहे हैं। जबकि पूल में बिना मानकों के संचालित हो रहा है। जिससे उसके छोटे भाई की मौत हो गई। औरैया के अजीतमल थाना के सबलपुर गांव के रहने वाले केशव सिंह ने पुलिस को प्रार्थना दिया। बताया कि उनका बेटा गोपाल शनिवार दोपहर करीब एक बजे अहेरीपुर बाजार गया था। शाम सात बजे के करीब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि उनके बेटे की जगमोहनपुर स्थित पूल में नहाते समय मौत हो गई। बेटे को पूल संचालक अपने एक साथी के साथ सीएचसी पर छोड़कर चले गए। गोपाल के भाई बड़े भाई रघुनंदन सिंह ने बताया कि छोटा भाई कक्षा आठ का छात्र था। भा...