इटावा औरैया, अप्रैल 12 -- नगला मुलू में घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पिता ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। भरथना क्षेत्र के नगला मुलू बिबौली के रहने वाले सुरेश बाबू ने थाने में गांव के ही रमाकांत व सरैया के अवनीश के खिलाफ बेटे की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को उनका 30 वर्षीय बेटा लालसिंह घर के बरामदे में तखत पर सो रहा था। उसके बगल में मेरी मां सुखदेवी लेटी हुई थी और बिना दरवाजे के कमरे में छोटा बेटा सिंटू लेटा हुआ था। तभी, उक्त नामजद आए और उन्होंने मेरे बेटे को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने यह भी बताया कि अवनीश से लाल सिंह का पैसे का लेनदेन था। जबकि रमाकांत से गांव में ही एक प्लाट खरीदने के बाद हम दोनों ...