इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- इकदिल टिकुरिया का रहने वाला तीन दिन से लापता 12 वर्षीय किशोर को पुलिस ने सकुशल बरामद किया। किशोर तीन दिन पहले पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग गया था। शनिवार दोपहर तीन बजे उसे रामनगर फाटक के पास फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने सुरक्षित पाया और पिता के सुपुर्द कर दिया। पिता ने बताया कि वह दो दिन से बेटे की तलाश कर रहे थे। किशोर के सुरक्षित मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल बन गया और उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...